नई दिल्ली : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज 6 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।
इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक स्तंभ और पितृपुरुषों — पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय — की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित जनों ने राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक चेतना और आत्मनिर्भर भारत के विचारों को आत्मसात करने वाले इन महान विचारकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, गढ़वाल के सांसद श्री अनिल बलूनी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान पत्रकारिता, लोकतांत्रिक मूल्यों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की भूमिका जैसे समसामयिक विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ। प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्री बलूनी को आगामी समय में देहरादून में आयोजित होने वाले भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक श्री शाहनवाज हसन, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नवीन आनंद जोशी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रवीर गायत्री, हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट के प्रमुख श्री नरेंद्र कछवाय तथा श्री सत्यनारायण गायत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का वातावरण विचारों की गंभीरता, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। वक्ताओं ने बाबासाहेब अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समता और संवैधानिक मूल्यों को आज के युग में और अधिक प्रासंगिक बताया तथा पत्रकारों से इन आदर्शों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की अपील की।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
