कोटद्वार पुलिस ने रात्रि चेकिंग में पाया गुमशुदा युवक, परिजनों को सौंपा

कोटद्वार क्षेत्र में 3 दिसंबर की रात रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक युवक संदिग्ध और मानसिक रूप से अस्वस्थ अवस्था में मिला। सुरक्षा कारणों से युवक को तुरंत रेस्क्यू कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU), कोटद्वार ले जाया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद सैफ उर्फ भोलू, निवासी बहराइच (उत्तर प्रदेश) बताया। उसकी पहचान की पुष्टि एवं परिजनों का पता लगाने हेतु पुलिस ने युवक की फोटो और जानकारी सोशल मीडिया तथा व्हाट्सऐप ग्रुपों में साझा की। साथ ही बहराइच पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया गया।

जानकारी मिलने पर पता चला कि युवक के भाई ने थाना दरगाह शरीफ, बहराइच में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और परिवार उसकी तलाश कर रहा था। इसके बाद युवक के परिजनों को एएचटीयू कार्यालय, कोटद्वार बुलाया गया।

काउंसलिंग और आवश्यक विधिक औपचारिकताएँ पूरी करने के पश्चात युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की तत्परता से परिवार को अपने गुमशुदा सदस्य से मिलन संभव हो सका।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें