ऋषिकेश: असम राइफल्स के जवान का निधन, हृदय गति रुकने से हुई मौत।

अमित ग्राम के पूर्व पार्षद विपिन पन्त ने जानकारी देते हुए बताया,  देश की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक को मेरा नमन और  श्रद्धांजलि. सैनिकों से ज्यादा निस्वार्थ और बहादुर कोई नहीं होता है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. कर्त्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर को मेरा  नमन है।हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया था. बताया जा रहा है, वे  असम रायफल में ड्यूटी रत थे. वे    अपनी ड्यूटी पर से  जैसे ही कमरे पहुंचे उनका निधन हो गया.  उनका परिवार ऋषिकेश के   भट्टौवाला में रहता है.  इनकी उम्र 57 साल थी.  दो बालक हैं.  हरिद्वार के खडखडी में  उनका  अन्तिम संस्कार किया गया.


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें