- राज्य का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित तीलू रौतेली पुरुष्कार मिला है ऋषिकेश की साक्षी को
- युवाओं के लिए एक प्रेरणा है साक्षी, अवार्ड जिस दिन मिला उस दी भी वह टूर्नामेंट खेलने गयी थी, माँ ने प्राप्त किया
ऋषिकेश : मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल किया है..तीर्थ नगरी ऋषिकेश की साक्षी ने. साक्षी राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत कर के लौटी है. साक्षी के मुताबिक़, “हाल ही में मुझे ग्वालियर में आयोजित नौवें राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने का अवसर मिला। इस टूर्नामेंट में दो प्रारूप थे — 3×3 और 5×5 — और हमें दोनों में स्वर्ण पदक मिला।मुझे यह बताते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि मुझे टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) भी चुना गया। पूरे भारत के सात ज़ोनल टीमों में से हमने फ़ाइनल मणिपुर के साथ खेला और 30 अंकों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। मैं दिल से आभारी हूँ डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश की, जिन्होंने लंबे समय से मुझे अभ्यास के लिए बास्केटबॉल कोर्ट उपलब्ध कराया, और उन सभी लोगों की जिन्होंने मेरी इस यात्रा में हमेशा मेरा साथ दिया। हाल ही में मुझे तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। चूँकि मैं टूर्नामेंट में खेल रही थी, इसलिए यह पुरस्कार मेरी माँ ने मेरी ओर से प्राप्त किया — और वह क्षण मेरे लिए सबसे खुशी का था. क्योंकि जब हमारे माता-पिता को हमारी वजह से सम्मान मिलता है, तो वह गर्व शब्दों से परे होता है। “
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें