भैरव सेना के नाम पर धमकी और जबरन वसूली का मामला, पौड़ी पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट

कोटद्वार। एल्डेको कंपनी, सिग्गड़ी (कोटद्वार) के प्लांट हेड की शिकायत पर फैक्ट्री प्रबंधन को धमकाने और जबरन नौकरी दिलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायत के अनुसार, संदीप खत्री नामक व्यक्ति ने स्वयं को भैरव सेना संगठन का पदाधिकारी बताते हुए फैक्ट्री में दो लोगों को नौकरी दिलाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसने वादी, ठेकेदार और कर्मचारियों को धमकाया, गाली-गलौज की और झूठे मुकदमों में फंसाने के साथ-साथ पैसों की मांग की। साथ ही सोशल मीडिया पर फैक्ट्री की छवि खराब करने की धमकी भी दी। इस मामले में कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा (मु0अ0सं0-195/2025) धारा 308(6), 351(3), 352, 61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले मुख्य आरोपी संदीप खत्री को देहरादून से दबोचा।

जांच के दौरान एक और नाम, अरविन्द नेगी (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम लैन्सडाउन, हाल निवासी उमरावपुर (कण्वघाटी, कोटद्वार) का सामने आया। पुलिस ने उसे 23 अगस्त 2025 को उमराउपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें