चार साल से जस की तस हैं सड़कें, पूर्व पार्षद के नेतृत्व में नगर आयुक्त से की शिकायत

  • पिछले तीन चार साल से बापू ग्राम, मीरा नगर, बीस बीघा की सड़कों का बुरा हाल :सुंदरी कंडवाल 
  • नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल बोले, मुख्य सड़क पर एक-दो दिन में RBM डाला जायेगा,  बारिश की वजह से काम प्रभावित है, बाकी सीवर लाइन डाली जा रही है उसी वजह से सड़क  का काम रुका हुआ है , हॉट मिक्स पास हो रखी है  सडक 
  • सीवर लाइन पड़नी है इसलिए नहीं सड़क बन पा रही है, अब  पता कितने वर्ष लगेंगे सीवर बिछने में, लोग परेशान हैं  : माया घले
ऋषिकेश : शुक्रवार को ISBT परिसर स्थित,   नगर निगम  कार्यालय  में मुख्य नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे मीरा नगर, बीस बीघा, बापू ग्राम व अन्य जुड़े हुए क्षेत्र  से वीरभद्र जनकल्याण समिति से जुड़े हुए स्थानीय लोग. पूर्व भाजपा  पार्षद, मीरा नगर, सुंदरी  कंडवाल के नेतृत्व में मिलने पहुंचे थे.  समस्या थी बापू ग्राम, बीस बीघा, मीरा नगर की सड़कों का बदहाल होना. जिससे आम जन वर्षों से परेशान है. लगभग चार साल हो गए सड़कें जस की तस. जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे….लेकिन विकास के नाम पर डबल इंजिन सरकार शून्य दिखाई पड़ रही है. कभी ये खुदाई हो रही है, कभी वो खुदाई हो रही है …बस इसी वजह को आधार मानकर योजनायें ख़त्म हो जाएँगी. बड़ी  सरकारें और छोटी सरकारें बदल जाएँगी लेकिन सड़क नहीं बन पायेगी. आम जन इसी तरह परेशान होता रहेगा. पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में लोग नगर निगम में महापौर शंभू पासवान और नगर आयुक्त से मिले. स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल.इस दौरान  मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को  ज्ञापन सौंपा गया.  बापूग्राम, 20 बीघा और मीरा नगर की सड़कों की स्थिति सुधारने  की मांग की गयी. उसके बाद   महापौर शम्भू पासवान से भी मिले. उनको   क्षेत्र की स्थित से अवगत कराया गया. सुंदरी कंडवाल के मुताबिक़,  स्थिति बहुत ही खराब है. गाड़ी चलाने लायक भी  नहीं है सड़कें.  इन सड़कों  में लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं.  3-4 साल पहले भी गड्ढों को भरने के लिए बापू ग्राम वाली सड़क के लिए भी ज्ञापन दिया था. आज तक उसकी स्थिति नहीं सुधरी है. इसलिए हम सभी लोग नगर निगम में गए.  ज्ञापन दिया.  साथ  ही नगर आयुक्त से निवेदन है कि अगर उन्होंने तुरंत हमारी मांग नहीं सुनी तो इस बार सड़कों पर महिलाओं को आना पड़ेगा. आप इसके लिए हमें विवश न करें. दूसरी मांग  हमारी आवारा पशुओं के लिए है.  चाहे वह आवारा कुत्ते हों  जो सड़कों पर घूम रहे हैं गौवंश. उनसे  खतरा है. इसके लिए नगर निगम उचित व्यवस्था करे. तीसरा बरसात का मौसम है.  ऐसे मौसम में भी नगर निगम द्वारा मीरा नगर में एक  बार फोगिंग का कार्य नहीं किया गया.  मुलाकात के दौरान, नगर आयुक्त सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया   फोगिंग, साफ सफाई करने के लिए. कंडवाल ने जानकारी देते हए कहा, नगर आयुक्त ने कहा एक दो दिन में मुख्य सडक पर RBM डाला जायेगा. बाकी थोड़ा बरसात  सीजन जाने के बाद हॉट मिक्स सड़क पास हो रखी है. वह मुख्य सड़क बनेगी.  अभी सीवर लाइन की वजह से काम रुका हुआ है. ज्ञापन देने वालों में माया घले, राजेश्वरी, बीना बिष्ट, पारवती भंडारी, आयुष,प्रीती, लता, शशि राणा, रीना उनियाल, मोती लाल, कमल, प्रीती,पूजा, भावना भट्ट, मीरा रौथान,पूजा रावत, बिनात, शोभा, आशा, चंद्रकांता, मंजू देवी, पारवती देवी रेखा चमोली,नीलम कंडवाल, दरबार सिंह बिष्ट, गोविन्द सिंह चौहान, मोतीलाल ठाकुरी आदि  लोग मौजूद रहे.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें