माया कुंड स्थित दंदिवाडा में आयोजित हुआ शंकराचार्य महाराज का जयंती समारोह

ऋषिकेश : अनंत विभूषित ब्रह्मलीन शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर परम  माधवाश्रम  महाराजश्री की जयंती के अवसर पर माया कुंड स्थित दंदिवाडा में शंकराचार्य जी के शिष्य केशव स्वरूप ब्रह्मचारी  की एवं  संजय शास्त्री तथा शैलेंद्र मिश्रा  के सानिध्य में उनकी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. वैदिक मंत्र उचारणो के साथ में वैदिक ब्राह्मण महासभा के आचार्यगणों  के द्वारा गुरुदेव की मूर्ति का पूजन किया गया. इस अवसर पर  क्षेत्रीय पार्षद माधवी गुप्ता एवं पार्षद रीना शर्मा,  संजय शास्त्री, देवदत्त शर्मा, रूपेश गुप्ता अन्य  लोग शामिल रहे।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें