ऋषिकेश : बुधवार को सुबह लक्ष्मण झूला के अंतर्गत गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से 30 मीटर लगभग सडक मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है. आशंका है कि कोई ट्रक मलबे में या नदी में गिर गया है. जिसमें 2 लोग मिसिंग बताए जा रहे हैं. 2 घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर जेसीबी कार्य कर रही है, एस डी आर एफ टीम, लक्ष्मणझूला पुलिस सर्च अभियान में जुटी है.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
12 thoughts on “लक्ष्मण झूला क्षेत्र में भूस्खलन से भीषण हादसा, ट्रक नदी में गिरने की आशंका”
Comments are closed.