ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के ISBT कार्यालय में महापौर शंभू पासवान की उपस्थिति में महिला मोर्चा जिला ऋषिकेश की जिलाध्यक्ष कविता शाह के नेतृत्व में भाई और बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें नगर निगम के समस्त स्वच्छता कर्मियों की कलाई में रक्षा सुत्र बांध कर लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की गई.
कार्यक्रम में सैनेट्री SI अभिषेक मल्होत्रा ,JE प्रभु दत्त नौटियाल, विनोद, महेंद्र, अजय बागड़ी ,नरेश खैरवाल जितेंद्र भंडारी ,राजेश डोगरा हवलदार, तीरथ हवलदार ,हरिओम, मंडल अध्यक्ष रुचि जैन,राजकुमारी पंत ,सुधा अस्वाल,रीता गुप्ता , निहारिका शर्मा ,शशि मिश्रा,दुर्गा जिंदल,लक्ष्मी गुप्ता, आदि बहने उपस्थित रही.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “ऋषिकेश में स्वच्छता कर्मियों को राखी बांधकर किया सम्मानित, महिला मोर्चा ने मनाया भव्य रक्षाबंधन”
Comments are closed.