ऋषिकेश : नगर में धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया है. इस अवसर पर विदेशी साधकों ने भी भाइयों को राखी बांधी. वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में स्पेन, हंगरी के आए साधकों ने अपने गुरु की आज्ञा अनुसार विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. पर्व को धूमधाम के साथ मनाते हुए तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि पन्नाचार्य महाराज की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर भाई के उज्जवल भविष्य दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर साधकों ने संकल्प लिया कि वह गंगा पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आएंगे. तथा गंगा के आसपास की गंदगी साफ करेंगे. बताया कि अगर कोई गंगा को दूषित करता है तो उसे जागरुक कर समझाने का काम करेंगे. रक्षाबंधन पर स्पेन के साधकों ने आश्रम में छायादार पौधा रोपण भी किया. इस मौके पर भैरवी चैतन्य, आरती चैतन्य ने तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की कलाई में राखी बांधी. उनके उज्जवल भविष्य एवं दीघार्यु की कामना करी। गंगा वाटिका योगालय आश्रम में स्पेन के साधकों ने आश्रम में भाई बहनों को आपस में रक्षा सूत्र बांधकर जनमानस को संदेश देने का काम किया. रक्षा सूत्र बांधने पर साधकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साधकों ने गंगा को शुद्ध रखने एवं पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प लिया.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “गंगा रक्षा का अनूठा संदेश: विदेशी साधकों ने रक्षाबंधन पर किया पौधारोपण”
Comments are closed.