- #ऑपरेशनलगाम के तहत हुई कार्रवाई नरेन्द्र नगर पुलिस के द्वारा चौकी जाजल में
- #कार_से_बाहर_निकल_कर_स्टंट_करने_वाले_पर्यटकों_को यातायात नियमों का उल्लंघन करना पड़ा भारी, वाहन सीज़
- स्टंट के चक्कर में कार हुई सीज, हरियाणा निवासी हैं पर्यटक, कार भी गुरुग्राम नंबर की है
नरेन्द्रनगर : रविवार को यानी दिनांक 03-08-2025 को थाना नरेंद्रनगर को सूचना प्राप्त हुई कि एक हरियाणा नंबर की कार जिसमें कुछ व्यक्ति सवार है। तथा चलती कार में खिड़कियों से बाहर निकल कर हुड़दंग मचा रहे हैं वह शोर शराबा कर रहे हैं. तथा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं , इस सूचना पर तत्काल उक्त कार वाहन संख्या HR26 BQ 1617 (वरना कार) को चौकी जाजल पर रोका गया तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज़ किया गया।
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “ऑपरेशन लगाम: चलती कार से बाहर झूलने वाले हरियाणवियों की गाड़ी जब्त”
Comments are closed.