ऋषिकेश : आबकारी आयुक्त के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार शाम दिनांक 02 अगस्त 2025 को आबकारी टीम ऋषिकेश के द्वारा रायवाला के प्रतीत नगर क्षेत्र में दबिश दी गई. दबिश के दौरान 01 अभियुक्त जय सिंह भंडारी पुत्र धन सिंह भंडारी निवासी रायवाला जनपद देहरादून को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़, कब्जे से 60 पाउच माल्टा टेट्रा पैक ,65 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की ,11 पव्वे imperial blue व 16 पव्वे रॉयल स्टैग एवं 34 बीयर केन किंगफिशर ,की बरामद की गई।कुल बरामदा शराब की मात्रा 4.5 पेटी अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 ex act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया.टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश , प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह,दीपा अंकित कुमार व आशीष चौहान सम्मिलित रहे.
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “आबकारी का बड़ा एक्शन! रायवाला में छापेमारी, 60 पाउच माल्टा समेत भारी मात्रा में शराब बरामद”
Comments are closed.