चमोली में सेना की बस पलटी, 31 जवान घायल; पुलिस ने किया त्वरित बचाव

चमोली : चमोली के सोनला के पास सेना के 31 जवानों की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कुछ जवानों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें तुरंत कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। चमोली पुलिस के मुताबिक़, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू किया।घबराए जवानों को न सिर्फ प्राथमिक उपचार मिला, बल्कि पुलिस कर्मियों ने फ्रूटी, पानी और गर्म चाय देकर उनकी मदद की।देश के रक्षकों के लिए ड्यूटी नहीं, फर्ज़ निभाया चमोली पुलिस ने.


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें

13 thoughts on “चमोली में सेना की बस पलटी, 31 जवान घायल; पुलिस ने किया त्वरित बचाव

Comments are closed.