ऋषिकेश : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहंचे एम्स ऋषिकेश. रविवार शाम. उन्हूने हरिद्वार स्थित मनसा देवी मार्ग पर हुए घटना में घायलों का जाना हाल. इस दौरान उन्हूने कहा, “#ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में मां मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में घायल हुये लोगों का हाल-चाल जाना व उनसे बातचीत कर हुई भगदड़ के बारे में जानकारी ली और मरीजों और परिजनों से बात कर उनके इलाज, रहने और भोजन व उनकी घर वापसी इत्यादि की व्यवस्था को लेकर डायरेक्टर ऐम्स, जिलाधिकारी देहरादून, SDM ऋषिकेश से दूरभाष पर बात की।इस दौरान Indian National Congress Uttarakhand की मुख्य प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी, ऋषिकेश शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मियां, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला व पंकज क्षेत्रीय, पूर्व प्रधान ललित बिष्ट सहित अन्य साथी मौजूद रहे।”
? व्हाट्सऐप पर शेयर करें
13 thoughts on “हरीश रावत ने एम्स पहुंचकर मनसा देवी हादसे के घायलों का लिया हालचाल”
Comments are closed.