ऋषिकेश: ब्यूटी पार्लर में आगजनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद था वजह

ऋषिकेश में बंद दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह वारदात आपसी पारिवारिक रंजिश के चलते की गई थी।

यह मामला कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक प्रिया शाह पत्नी अभिषेक, निवासी गली नंबर-12, शिवाजी नगर, ऋषिकेश ने 3 जनवरी 2026 को कोतवाली ऋषिकेश में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके जीजा सूरज सिंह ने उसके और उसकी बहन के साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी और उनकी दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शिकायत के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 07/2026 धारा 326(जी) व 351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तथा अन्य साक्ष्य एकत्र किए। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह, निवासी ग्राम नगला अलगरजी, जिला हाथरस (उत्तर प्रदेश), उम्र 26 वर्ष को योगनगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी पत्नी शीतल शाह और उसकी बहन प्रिया के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। अभियुक्त का आरोप है कि वादिनी दोनों पति-पत्नी को अलग करवाना चाहती थी। कुछ दिन पहले पति-पत्नी के विवाद के दौरान प्रिया द्वारा उसके खिलाफ थाना ऋषिकेश में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इसी रंजिश के चलते अभियुक्त ने 2 जनवरी की रात शिवाजी नगर स्थित प्रिया के ब्यूटी पार्लर और कॉस्मेटिक की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
सूरज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह, निवासी ग्राम नगला अलगरजी, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष।

पुलिस टीम में शामिल:
उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ एवं कांस्टेबल आकाश मीणा।


? व्हाट्सऐप पर शेयर करें